भोपाल। स्वास्थ्य विभाग में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कायकर्ता महिला एएनएम के 1798 पदों की भर्ती हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल 2 अप्रेल को लिखित परीक्षा आयोजित कर रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पदस्थ लगभग 2000 संविदा एएनएम भी सम्मिलित हो रही है। 2 अप्रेल को पल्स पोलियो दिवस होने के कारण इन संविदा एएनएम को बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिये डयूटी पर रहना होगा।
ऐसे में इन संविदा एएनएम के सामने संकट खड़ा हो गया है कि वे डयूटी करें या लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के सर्वश्री सुरेश गर्ग, विजय मिश्रा, विजय रघुवंशी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मोहन अय्यर, उमा शंकर तिवारी, ऐडू जाब, मोहम्मद सलीम खान,रविकांत बरोलिया,एस.के. सक्सेना, सुनीता पटेल, वंदना साहू,
सविता शुक्ला, जमना चौरसिया, पुष्पा दुबे आदि ने प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य से मांग की है कि 2 अप्रेल को ए.एन.एम. के पद हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन में पदस्थ सभी संविदा ए.एन.एम. को पल्स पोलियो की डयूटी से मुक्त रखा जायें।