
आयोग ने 48 घंटों में आदेश का पालन करके रपट सौंपने के निर्देश दिए हैं। भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने आपत्ति जताई थी कि दिल्ली सरकार की योजना आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक, आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस सर्विस आदि से 'आम आदमी' शब्द हटाया जाए। उत्तर, पूर्व और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों के चुनाव 22 अप्रैल को होने हैं और 25 अप्रैल को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे।
आम आदमी पार्टी (आप) 31 मार्च से नगर निगम चुनावों के लिए गहन प्रचार शुरू करने की तैयारी में है। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम चुनावों के लिए शहर भर में कई सार्वजनिक सभाओं की योजना बनाई है।