AVNISH AWASTHI IAS होंगे योगी आदित्यनाथ के नए प्रमुख सचिव

लखनऊ। वर्ष 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रमुख सचिव होंगे। इनकी तैनाती के आदेश शुक्रवार को जारी होने की पूरी उम्मीद है। खास बात यह है कि श्री अवस्थी गोरखपुर के डीएम रहे हैं और श्री योगी उनके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवनीश अवस्थी को अपने प्रमुख सचिव पद पर तैनाती के लिए केंद्र सरकार से मांग लिया है। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को चिट्ठी भी अवनीश अवस्थी को कार्यमुक्त करने के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दी है। 

उनके कार्यमुक्त होकर शुक्रवार या शनिवार को लखनऊ आने की उम्मीद है। इसके बाद उनके तैनाती के आदेश जारी हो जाएंगे। इनके अलावा और भी कई अफसरों के तैनाती आदेश बदलने की पूरी उम्मीद है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!