BHOPAL SMART CITY: आवास आवंटन घोटाले के विरोध में केंडल मार्च

भोपाल। स्मार्ट सिटी के दायरे में आने वाले साउथ टीटी नगर के सरकारी आवासों में रह रहे कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों एवं आवासों के आस पास झुग्गी बनाकर रह रहे निवासीयों द्वारा 19 मार्च को प्लेटिनम प्लाजा पर कैण्डल मार्च निकाल कर सरकारी आवास रिक्त कराने का  विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। सभी रहवासी रविवार 19 मार्च को शाम 5 बजे माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा पर एकत्र होकर सभा करेंगे एवं शांति पूर्ण ढंग से मोमबती जलाकर मोर्चा निकालेंगे। 

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में रहवासी संगठन, साउथ टीटी नगर आवास बचाओ संघर्ष समिति, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, कांग्रेस एवं पर्यावरण बचाओ सामाजिक संगठन सम्मिलित होंगे। घर-घर अपील बांटकर कर्मचारियों से प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की जा रही है। 

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी पेंशनर्स ऐसोसिएशन के एल.एन. कैलाशिया, समाज सेवी हिमांषु धाकड एवं सुरेश भागचंदानी ने साउथ टीटी नगर के हजारों हरेभरे वृक्षों को र्स्माट सिटी के नाम पर बली करने का अरोप लगाते हुए पर्यावरण बचाने के लिये साउथ टीटी नगर को खाली कराने का विरोध किया है। 

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी ने कहा कि संपदा संचालनालय में चस्पा रिक्त आवासों की सूची में से अधिकांश आवास कर्मचारियों द्वारा च्वाइस भरने से पहले ही आवंटित कर दिये है। नीचे के आवासों की ज्यादा मांग होने के कारण इन मकानों के आवंटन में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। आवास परिवर्तन संबंधी नोटिस बांटने में भी गडबडी की गई है। अपने चहेतों को पहले नोटिस बांट दिये गये और उनके आवास परिवर्तन कर आवंटन आदेश भी जारी कर दिये गये है।  

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के लक्ष्मीनारायण शर्मा, विजय रघुवंशी पेंशनर्स ऐसासिएशन के एल.एन. कैलाषिया, समाज सेवी हिमांषु धाकड एवं सुरेष भागचंदानी ने हरे भरे पेडों को बचाने एवं सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को नये आवास बनाकर उनमें विस्थापित करने की मांग की है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });