BJP पूर्व संसदीय सचिव BABY RAJA के खिलाफ FIR

टीकमगढ। जिले की खरगापुर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा था। कुडीला रोड पर दर्जनो लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया है। नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था। तभी पूर्व संसदीय सचिव सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बेबीराजा ने आकर अतिक्रमण को हटा रही जेसेबी मशीन पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसका कॉच टूट गया। और चालक को नीचे उतार कर अतिक्रमण कार्य रोक दिया, जिसकी शिकायत नगर परिषद प्रभारी सीएमओ दिलीप पाठक ने खरगापुर थाना में दर्ज कराई, थाना प्रभारी ने सुरेन्द्र प्रताप उर्फ बेबीराजा के खिलाफ धारा 186, 353, 336, 427, 294, 506 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच प्रारंभ कर दी।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस खरगापुर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा था। कुडीला रोड पर तीन दर्जन से अधिक लोगो ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर निमार्ण कार्य कर लिया था। उसी अतिक्रमण को नगर परिषद द्वारा हटबाया जा रहा था। तभी भाजपा के पूर्व संसदीय सचिव सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बेबी राजा आये और शासकीय कार्य में बाधा डालकर जेसेबी मशीन पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे मशीन का कॉच टूट गया। 

इस तरह मशीन चालाक को नीचे उतार कर अतिक्रमण अभियान को रोक दिया। जिसकी शिकायत नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ दिलीप पाठक ने खरगापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संसदीय सचिव सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बेबीराजा के खिलाफ धारा 186,353,336,427,294,506 एवं 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जॉच प्रारंभ कर दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });