
काशी को कोटि-कोटि नमन
पीएम ने वाराणसी का धन्यवाद दिया और लिखा कि 'काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन।' उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है। 404 विधानसभी सीटों में बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिली हैं।
उत्तराखंड की जीत को खास बताया
पीएम ने उत्तराखंड की जीत को बेहद खास बताया है। पीएम ने उत्तराखंड के लिए लिखा कि 'उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी।' उत्तराखंड में बीजेपी को 70 में से 57 सीटें मिली हैं। पीएम मोदी ने पंजाब की जनता को दस साल शासन करने को देने के लिए धन्यवाद दिया है।