
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता विकास त्यागी ने कहा, ‘हम लोग देवबंद ही नहीं बाकी कई मुगल इमारतों का भी नाम बदलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि यह सब बीजेपी के शासन काल में हो जाए। देवबंद सहारनपुर जिले की सीटों में से एक है। उसकी कुल जनसंख्या में से 65 प्रतिशत लोग मुसलमान हैं। बृजेश सिंह ने वहां पर बसपा के माजिद अली को 29,415 वीटों से हराकर जीत दर्ज की है।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बृजेश ने एक बार कहा था, ‘देवबंद की जगह यह इलाका हमेशा देव व्रन्द नाम से मशहूर रहा। यहां पर महाभारत की राखहांडी है, पांचों पांडवों ने यहीं पर पूजा की थी। गांव में ही जरवाला नाम से जगह है जो कि असल में यक्षवाला है। जहां पर यक्ष ने युधिष्ठिर के प्रश्न पूछे थे।’