![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMdEOUc0s8Mka1ttvMdbv1iyZYa3cP0AURm8QxWF7L7EDLGh4EChxdxJgEFuvo7UI5HRAKGtBb567J3ZOb8jUmc2M8eoIq0Y2acYVJUMb2mRe23LrXR1zfoWkVkL0KdlXYCvLFxDoxFIOD/s1600/Untitled-1+copy+%25284%2529.png)
बुधवार 1 मार्च को एमएनएस ने घोषणा की थी कि पैसों की कमी की वजह से इस मशहूर सेल्फी पॉइंट की देखरेख नहीं हो पा रही है जिस वजह से इसे बंद करने पर विचार किया जा रहा है। एमएनएस कॉर्पोरेटर संदीप देशपांडे ने कहा कि इस सेल्फी पॉइंट की देखरेख में सालाना 12 लाख रुपये का खर्च आता है।
गुरुवार को इस मुद्दे में बीजेपी भी कूद पड़ी। बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने ट्विटर पर कहा कि अब बीजेपी इस सेल्फी पॉइंट को जारी रखेगी और वह भी ज्यादा आकर्षक तरीके से। शेलार ने आगे ट्वीट किया, 'कृपया ध्यान दें दादर शिवाजी पार्क का सेल्फी पॉइंट जारी रखा जाएगा। बीजेपी इसका समर्थन करती है। अपने सेल्फी स्किल को बेहतर करने का मौका जारी रखें।'