विधवा ही नहीं विदुर को भी पेंशन देगी हरियाणा सरकार

चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सोमवार को बजट पेश किया। इस दौरान गांवों और शहरों के विकास के लिए चौधरी छोटू राम और डॉ. मंगलसेन के नाम पर दो बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सत्र के दौरान जो बड़ी घोषणा की है, उसमें अगले वर्ष से विधुरों को भी पेंशन देने की बात शामिल है। इसके अलावा दूसरा बड़ा ऐलान बजट में नया कर नहीं लगाने का है।

इसके पीछे सरकार ने तर्क दिया कि जीएसटी से होगी 22 हजार करोड़ की कमाई होने की उम्मीद है। बायो डीजल (बी-100) और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के उपकरणों तथा कलपुर्जों को वैट मुक्त किया गया है।

राज्य स्वर्ण जयंती वर्ष में पहली बार हरियाणा का बजट एक लाख करोड़ से पार पहुंच गया है। राज्य के बजट में पहली बार रेल परियोजाएं भी शामिल की गई हैं। इन पर 1217 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

विवादित एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए भी 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा नहर बनाने के दौरान 1000 करोड़ का प्रबंध भी करने की बात कही गई है। दलित कल्याण की योजनाओं के लिए बजट का 21 फीसद हिस्सा आवंटित किया गया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });