उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर स्थित दुकानों में अचानक आग लग गई। यह तेजी से फैलती चली गई। इस हादसे में कई दुकानें राख हो गईं लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है। घटना के तत्काल बाद फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गईं उन्होंने आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हादसे के समय बड़ी संख्या में श्रृद्धालू मौजूद थे परंतु सभी को सुरक्षित दूसर द्वार से बाहर निकाल दिया गया।
इस भीषण अग्निकांड में चार दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि भस्मारती प्रवेश द्वार के पास लगने वाली चार दुकाने में से एक अरिहंत भोजनालय की गैस की टंकी में लीकेज होने के कारण अचानक आग लगी गई।
हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर मौजूद थे, जिन्हें समय रहते हुए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।