भोपाल। शिवपुरी शहर के देहात थाने में आज हुए एक घटनाक्रम में गोली हवलदार के सिर के आरपार हो गई। गोली कहां से आई, किसने चलाई इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन हवलदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देहात थाने में चल रहे होली मिलन समारोह के दौरान यह गोली अचानक चल गई। आरोप है कि हादसे के समय पुलिसकर्मी नशे में झूम रहे थे।
मप्र में पुलिस होली के दिन ड्यूटी पर तैनात होती है अत: दूसरे दिन होली मिलन समारोह मनाया जाता है। बताया जा रहा है कि थाना देहात में भी पुलिसवालों की होली चल रही थी। 45 वर्षीय हवलदार राजेंद्र जाटव भी इसी समारोह में शामिल था। अचानक एक गोली चली और हवलदार के सिर के आरपार हो गई। साथी पुलिस कर्मचारियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल दाखिल कराया परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कहा जा रहा है कि यह एक हादसा था। गोली किसने चलाई। कहां से आई, कुछ पता नहीं चल पा रहा है। एसपी शिवपुरी का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी सत्य पता चलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। एक आरोप यह भी लगाया गया है कि हादसे के समय सभी पुलिसकर्मी नशे मे झूम रहे थे।