खुलासा: मांग में सिंदूर लगाती थी मेडिकल छात्रा, ना मारपीट के निशान मिले, ना गला दबाने के

रांची। लालपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू नगड़ाटोली के गोल इंस्टीट्यूट में मेडिकल की तैयारी कर रही छात्रा इच्छिता सिंह (20) की संदिग्ध मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी गला दबाकर हत्या नहीं की गई थी। बल्कि फांसी के फंदे पर झूलने के कारण उसकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि वो नियमित रूप से अपनी मांग में सिंदूर भी लगाती थी। घटना से पहले उसके पिता ने उसकी पिटाई लगाई थी। इसके बाद उसकी अपने ब्वॉयफ्रेंड से फोन पर कई बार बात भी हुई थी। 

एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि छात्रा की बॉडी 15 से 20 मिनट तक लटकी थी। इस वजह से बॉडी ज्यादा खराब नहीं हुई थी। शरीर पर चोट के कोई निशान कहीं नहीं मिले। इच्छिता अपनी मांग में सिंदूर भी लगाती थी। यह बातें पोस्टमॉर्टम करनेवाले डॉक्टर ने भी बताई। मालूम हो कि उसके कमरे से भी सिंदूर मिला था। एसएसपी ने बताया सोमवार को इच्छिता के ब्वॉयफ्रेंड मनीष को लेकर उसके परिजन रांची आए। पूछताछ में पता चला कि इच्छिता से उसका रिश्ता सालों से था। 

छोटी-छोटी बातों पर दोनों झगड़ते थे। अपने-अपने फेसबुक का आईडी और पासवर्ड एक-दूसरे के पास रहता था। एसएसपी का कहना है कि हॉस्टल में लगे दोनों डीबीआर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। चार कैमरों को खंगाला गया, पर कुछ नहीं मिला है। जिन तीन लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज हुई है, पुलिस ने उनके मोबाइल का सीडीआर निकाला है, पर कुछ नहीं मिला। मनीष ने जिस छात्रा को फोन कर जानकारी दी थी, पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में पता चला कि सरस्वती पूजा के दिन इच्छिता ने हॉस्टल के वार्डन को फोन पर किसी से बात कराई थी और कहा था कि उसके पिता बात करना चाहते हैं। इसके बाद वह हॉस्टल से निकल कर मनीष के साथ चली गई थी। अगले दिन उसके पिता अचानक हॉस्टल पहुंचे, तो पता चला कि बेटी नहीं है। वार्डन ने बताया कि फोन पर आपने ही तो बात की थी। फिर इच्छिता को खोजा गया, तो वह हॉस्टल पहुंची। हॉस्टल पहुंचते ही पिता इच्छिता की पिटाई करने लगे और पूछा, कहां गई थी।

मनीष को अज्ञात स्थान पर रख कर पूछताछ
इच्छिता के करीबी दोस्त मनीष अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन ( दो मार्च) उसने इच्छिता से फोन पर कई बार बातचीत की थी। किसी बात पर वह पहले नाराज हो गई थी। उस दिन वह ज्यादा उदास थी। मनीष ने पुलिस को बताया कि इच्छिता की बहन और उसकी दोस्त को उसने फोन कर बताया था कि इच्छिता को समझाएं। वह कुछ कर लेगी। रांची पुलिस ने मनीष को अज्ञात स्थान पर हिरासत में रखा है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में अगर मनीष दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जेल भेजा जाएगा। उससे पूछताछ जारी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });