
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस सत्र में क्रिकेटर तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा को कार्यवाही में हिस्सा लेते नहीं देखा। उन्होंने कहा, "यदि ये लोग सदन की कार्यवाही में नहीं आते हैं, तो इसका अर्थ है कि उनकी रुचि नहीं है? यदि उनकी रुचि नहीं है, तो क्या उन्हें इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए?"
अग्रवाल ने सदन में इस मुद्दे को व्यवस्था के प्रश्न (पॉइंट ऑफ आर्डर) के रूप में उठाया। हालांकि उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और अग्रवाल मनोनीत सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने को लेकर अनुरोध कर सकते हैं। इस पर अग्रवाल ने कहा कि यदि उप सभापति का ऐसा सुझाव है तो वे इन सदस्यों को पत्र लिखेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 12 सदस्यों को मनोनीत किया जाता है।