![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhu0nMtW1rjlBv6l0RM3U4JwtGWsUl-DIxpgbiSPlAtyWSrI8yGXm8E-jlUVNMHDBr0im6S7x3uMGRddg_R4VkBnxD8qqmgYh0AfFP2jU0d0wRUWIIaUYJdXWL8hBzg5F3B5b9hx2AeQpYj/s1600/55.png)
लखराम गांव में ही यश कुमार को एक लड़की से प्यार हो गया और वह कल रात 12 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी-प्रेमिका प्यार की पैग बढ़ाने में मशगूल थे तभी प्रेमिका के घर वालों ने देख लिया और प्रेमी को पीट-पीट कर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों की ओर से प्रेमिका के घर वालों रामशरण, नन्हे, धनेश्वर, राजाराम, जीवेस, रामसुख पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।