भोपाल। अतिथि शिक्षक नियमितिकरण की मांग को लेकर 7 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। राजधानी भोपाल में आज शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में अतिथि शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिथि शिक्षक इस बार आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वह भोपाल से वापस नहीं जाएंगे और यहीं पर डेरा डालकर विरोध करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक शामिल होंगे। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कई सालों से अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन आश्वासन के बाद भी सरकार ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया है।
अतिथि शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को इस बार नजरअंदाज किया, तो प्रदेश के अतिथि शिक्षक सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे।