
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने शून्यकाल में एमए में पढ़ाई जा रही एक किताब को लहराया। उन्होंने बताया कि इसमें लिखा गया है कि 'गोंड आदिवासी भूख मिटाने के लिए गाय का का मांस खाते थे।' उन्होंने कहा कि यह आपत्तिजनक है इसे हटाया जाना चाहिए। इसी के साथ कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने 3 बार कुछ समय के लिए सदन स्थगित किया परंतु हंगामा कर रहे विधायक शांत नहीं हुए।
विधायक मांग कर रहे थे कि इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सदन में आकर जवाब दें जबकि उपस्थित नहीं थे। विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि इस मुद्दे पर उच्च शिक्षा के बजट के दौरान बात की जा सकती है परंतु कांग्रेसी नहीं माने। इस बीच सप्लीमेंट्री बजट पारित कर लिया गया और हंगामे के बीच कार्रवाई पूरी होने के बाद सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।