ये है पहले विकिपीडियन जो कर रहे विकिईयर चैलेंज को पूरा

राजू जांगिड़/हैदराबाद | प्रणय राज वांगरी जो कि एक भारतीय तेलुगु विकिपीडियन है जो हैदराबाद से बिलोंग करते है । प्रणय राज ने पहली बार विकिपीडिया पर 8 मार्च 2013 को सम्पादन किया था जो अब तक सम्पादन कर रहे है अब तक इन्होंने 77 हजार 90 सम्पादन किये है और कुल 555 लेख भी बनाए है ।

दुनिया के पहले विकिईयर चैलेंज लेने वाले :-
आपको बता दें कि आज विकिपीडिया पर लगभग 295 से ज्यादा भाषाओं के विकिपीडिया के संस्करण उपलब्ध है जिसमें प्रणय विकिपीडिया के पहले ऐसे विकिपीडियन है जिन्होंने विकिईयर की चुनौती ली ।

प्रणय राज ने 100 विकिडे की शुरूआत 08 सितम्बर 2016 को की थी जिसमें इन्होंने तेलंगाना से सम्बंधित लेख बनाए इस 100 विकिडे का अंतिम लेख 16 दिसम्बर 2016 को बनाया ,इसके बाद इन्होंने 17 दिसम्बर 2016 को 100 तेलंगाना विकिडे की शुरुआत की और यह चुनौती 26 मार्च 2017 को पूरी करदी । इस प्रकार प्रणय लगातार 200 दिनों में 200 लेख बना चूके है और अब जैसे ही 100 तेलंगाना विकिडे समाप्त किया वैसे ही 27 मार्च 2017 से 100 विकिविमन पर लेख बनाने शुरू कर दिए है ।

आपको बता दें कि इस विकिपीडियन की शादी नागरानी बैथी से 15 फ़रवरी 2017 को ही हुई है और शादी के दौरान भी इन्होंने लेख बनाना नहीं छोड़ा और अपनी चुनौती को कायम रखा ।

पत्नी भी है विकिपीडियन :-
प्रणय राज ने वैसे ही शादी की तुरन्त अपनी पत्नी को भी विकिपीडिया का ज्ञान दे दिया और वो भी अब 15 फ़रवरी 2017 से विकिपीडिया पर लेखों का निर्माण और सम्पादन कार्य कर रही है जो कि तेलुगु विकिपीडिया के लिए बहुत बड़ी बात है ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!