
‘ओम चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम:’
‘ओम चैतन्य सथलपुरुषाय नम:’
सुबह 6 बजे रात पूजा किया सारा सामान कपड़े सहित बांध कर पोटली बना, सफेद कागज में लपेट किसी कूड़े के ढेर के ऊपर रख आएं। रास्ते में किसी से आते-जाते बात नहीं करनी है। 40 दिन में आपका काम हो जाएगा।
आसानी से मिटती है परेशानी:
बाजार से 86 (छियासी) साबुत बादाम (छिलके सहित) ले आइए। सुबह नहा-धोकर, बिना कुछ खाए, दो बादाम लेकर मंदिर जाइए। दोनों बादाम मंदिर में शिवलिंग या शिवजी के आगे रख दीजिए। हाथ जोड़ कर भगवान से प्रापर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापस ले आइए। उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए। ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है। रोज दो बादाम ले जाकर एक वापस लाना है। 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें जल-प्रवाह (बहते जल, नदी आदि में) कर दें।
आपका मनोरथ अवश्य पूरा होगा। यदि 43 दिन से पहले ही आपका सौदा हो जाए तो भी उपाय को अधूरा नहीं छोडऩा चाहिए।