
मंगलवार को केएल राहुल ने ट्वीट किया कि उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर फॉलो किया है, यह बहुत खुशी की बात है। जिसके जवाब में एक फैन ने उन्हें रिप्लाई दिया कि ये सब छोड़ों और रन कैसे बनेंगे उस पर ध्यान दो। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि भाई प्लीज़, आप आकर हमें सीखा दीजिए, मुझे उम्मीद है कि आपको पता है कि रन कैसे बनाते हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पुणे टेस्ट में 333 रनों से हराया था, राहुल ने पहले टेस्ट में 64 और 10 रन बनाये थे।