शहपुरा। शहपुरा थानाअंतर्गत अवैध रिश्तों का एक शर्मसार करने वाला सच सामने आया है। एक युवक ने विवाहिता से संबंध बनाए और उसे अपनी दास्तां पत्नी के तौर पर रख लिया। कुछ दिनों बाद बदमाश ने महिला की 16 वर्षीय बेटी पर भी गंदी नजर डालना शुरू कर दी। हंसी ठिठोली से शुरू हुआ सिलसिला यौन शोषण तक पहुंचा और 6 माह तक लगातार चलता रहा। जब उसकी हैवानियत बढ़ने लगी तो पीड़ित बेटी ने अपनी मां को सारी कहानी सुनाई। पीड़ित लड़की को चार माह का गर्भ है।
बताया गया है कि आरोपी तुलाराम चौधरी पिता माधव चौधरी 28 साल ने पहले पीड़िता की मां को दासता पत्नी के तौर पर कई साल रखा। फिर उसकी 16 वर्षीय नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरु कर दिया। जब पत्नी काम के लिए बाहर जाती तो वह पहले छेड़खानी करता रहा फिर जबरन यौन संबंध बनाने लगा।
आरोपी लकड़ी के साथ लगातार 6 माह तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़ित यातना से थक गई तो उसने पूरी कहानी अपनी मां को बताई। मां ने पुलिस थाने में पति के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।