मणिपुर: प्रसिद्ध शिव मंदिर में ब्लास्ट

नई दिल्ली। भाजपा शासित राज्य मणिपुर में बुधवार को एक प्रसिद्ध शिव मंदिर को रिमोट कंट्रोल संचालित बम से उड़ाने की कोशिश की गई। हालांकि धमाके में मंदिर को खास नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले के चलते स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। भारत-म्यांमार अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मोरेह कस्बे में स्थित यह मंदिर पूर्वोत्तर का यह दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। इस पर सुबह करीब 8.45 बजे रिमोट संचालित शक्तिशाली बम से हमला किया गया।

मंदिर का उद्घाटन 18 साल पहले तमिल संगम मोरेह की ओर से किया गया था। मोरेह में हिदुओं, मुस्लिमों और ईसाइयों की मिली-जुली आबादी है।

धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस और असम राइफल्स के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि धमाके के बाद इस सीमाई कस्बे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि रविवार को भी म्यांमार की सीमा में स्थित एक नेपाली मंदिर के पास भी धमाका हुआ था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });