
शुकवार देर रात जेबकतरों ने टीलाजमालपुरा इलाके में एक युवक पर पिस्टल से फायर कर दिया। गोली युवक के सीने में दायीं ओर लगी है। युवक को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी नशे की हालत में थे। इस बीच उन्होंने हनुमानगंज और छोला मंदिर इलाकों में उत्पात भी मचाया। हालांकि छोला मंदिर पुलिस ने आरोपी जेबकतरों को हिरासत में लिया है।
टीलाजमालपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात दुर्गा चौक निवासी चंदन बुंदेला पुत्र स्व.अशोक बुंदेला (26) का निखिल, भवानी और अंकित राय नामक युवकों से झगड़ा हो गया था। तीनों जेबकतरे हैं। झगड़े के बीच भवानी ने पिस्टल से चंदन पर फायर कर दिया।