न्यूयॉर्क। अमेरिका में 43 साल के भारतीय मूल के एक व्यवसायी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। केंसास की घटना अभी चर्चा में ही थी कि ये खबर आयी है। इस घटना के एक हफ्ते पहले ही अमेरिका के केंसास में एक हेट क्राइम में भारतीय मूल के एक इंजीनियर को गोली मार दी गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। दो दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस तरह की हिंसा की निन्दा भी की थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 43 साल के हरनिश पटेल, दक्षिण अमेरिका के लैंकेस्टर काउंटी में एक स्टोर के मालिक थे। गुरवार को उन्हें उनके घर के सामने के यार्ड में मृत पाया गया। उसके शव पर बंदूक की गोली के जख्म के निशान थे।
द हेराल्ड की ख़बर के अनुसार पटेल अपना स्टोर बंद कर अपनी सिल्वर रंग की मिनीवैन में बैठकर पास में स्थित अपने घर गए थे और अधिकारियों का मानना है कि वहां उनका सामना उनके हत्यारे से हुआ होगा. पुलिस ने बताया कि उनके मृत पाये जाने से बामुश्किल 10 मिनट पहले ही उन्होंने स्टोर बंद किया था. हालांकि अभी तक इस घटना के पीछे के कारण साफ नही हुए हैं.