
पार्टिसिपेशन के लिए भारती से चैनल ने काफी रिक्वेस्ट की थी जिसके बाद उन्होंने शो के लिए हां की थी। दरअसल भारती के ब्वॉयफ्रेंड थोड़े शर्मीले हैं उन्होंने कभी पहले डांस नहीं किया है। ऐसे में उन्हें सबकुछ सहज नहीं लग रहा था।
भारती सिंह इस साल (2017) के नवंबर-दिसंबर में अपने से 7 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड हर्ष से शादी करने वाली हैं। दोनों एक दूसरे को लॉन्ग टाइम से डेट कर रहे हैं और अब दोनों ने इस रिलेशन को दूसरे लेवल पर ले जाने का प्लान किया है। बता दें, भारती फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक देश की सबसे ज्यादा पैसे लेने वालीं 100 एंटरटेनर में से तीसरे नंबर पर आती हैं।