
इस हादसे के समय पूरा आॅफिस मौके पर मौजूद था। विधानसभा में विभागीय मंत्री गोपाल भार्गव के कक्ष में ध्यानाकर्षण के जवाब की तैयारी चल रही थी। तभी जुलानिया ने मिश्रा को डांटते हुए कहा यह जवाब संतोष जनक नहीं है। इस पर हॉट-टॉक होने लगी। जुलानिया दबंग स्टाइल में डांटते लगे। इसी के कारण कमिश्नर हाईपर टेंशन से बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें विधानसभा के डॉक्टर ने तत्काल हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया गया।
आयुक्त के बेटे ने बताया घर में भी है जुलानिया की दहशत
एसीएस अंकल को लेकर पापा हमेशा घर में परेशान रहते हैं। रात में भी ऑफिस का काम घर में निपटाते रहते हैं। ताकि समय पर काम हो जाए। पापा बताते हैं कि एसीएस अंकल जबरन में कोई न कोई बात को लेकर डांटते-फटकार लगाते हैं। मंगलवार को भी पापा रात दो बजे तक घर में विधानसभा की जानकारी बना रहे थे। तबीयत भी ठीक नहीं थी। फिर भी सुबह जल्दी उठकर ऑफिस चले गए।