
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह अमरावद खुर्द(जगरिया खुर्द) स्थित गैलेक्सी सिटी कॉलोनी में एक महिला-पुरुष की अर्धनग्न हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक पुरुष का नाम बालचंद उर्फ गुड्डू है, जबकि महिला का नाम अमरावती है। मृतक गुड्डू की लाश महिला अमरावती की लाश से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिली। दोनों मृतक क्षेत्र के एक निर्माणधीन मकान में मजदूरी का काम करते थे। मृतिका अमरावती का पति गेंदालाल इन मकानों की चौकीदारी करता था।
अवधपुरी थाना टीआई प्रज्ञा आर्य ने बताया कि आज सोमवार सुबह अमरावद खुर्द(जगरिया खुर्द) स्थित गैलेक्सी सिटी कॉलोनी में एक महिला-पुरुष के संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुए हैं।टीआई आर्य का कहना है कि इस मामले की जांच शुरु की जा चुकी है। जांच के उपरांत इस मामले का खुलासा हो पाएगा।