यह कैसी हताशा है: बीजेपी के शत्रु ने मोदी से पूछा

नई दिल्ली। पीएम मोदी वाराणसी की सभी सीटों पर बीजेपी का झंडा फहराने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। पीएम का दो दिन लगातार रोड शो करना एनडीए गठबंधन में सहयोगियों के अलावा पार्टी के भी कुछ नेताओं को भी रास नही आ रहा है। आरएलएसपी के उपेन्द्र कुशवाहा के बाद अब बीजेपी के ही स्टार नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम के रोड शो पर सवाल उठाए हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने वाराणसी में पीएम के रोड शो पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह किसी किस्म की निराशा का भी संकेत देता है। यह कैसी हताशा है?' अपनी ही पार्टी पर पहले भी हमलावर रह चुके शत्रुघ्न ने कहा, 'अगर आप कॉन्फिडेंट हैं, आपके पास स्टार प्रचारक हैं, जलेबी खाने वाले नेता हैं तो तामझाम का क्या मतलब है?'

बता दें कि यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इससे जहां एक ओर भाजपा के पक्ष में माहौल बना वहीं दूसरी ओर देश भर में एक नकारात्मक संदेश भी गया। क्या भाजपा में मोदी के अलावा कोई नेता नहीं है जो चुनावों में जीत दिला सके। क्या संगठन के सारे काम भी प्रधानमंत्री को करने होंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });