नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 9 मार्च से शुरू हो रहे 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एक मोबाइल एप की शुरुआत की है। इस एप की मदद से छात्रों को परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां हासिल हो जाएंगी। मसलन छात्रों को परीक्षा केंद्र, परीक्षार्थी की फोटो युक्त प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र का फोटो भी मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा।
गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
या फिर इस लिंक को कॉपी करके यूआरएल बार में खोलें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.techchefs.MyCBSEGuide&hl=en
परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए एक रोड मैप भी उपलब्ध होगा, जिससे वे आसानी से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। इस एप का उपयोग करने के लिए सीबीएसई इसीएल एप डाउनलोड करना होगा। एप में छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) कोड आएगा।
इस पासवर्ड को डालते ही छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी। इस बार 25 से 26 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। सीबीएसई ने फाइनल परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार छात्रों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
या फिर इस लिंक को कॉपी करके यूआरएल बार में खोलें
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.techchefs.MyCBSEGuide&hl=en