
पुजारा ने इससे पहले 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 389 बॉल पर नाबाद 206 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 470 से ज्यादा रन बना कर खेल रहा है। पुजारा पहली पारी में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पुजारा क्रीज पर उतरे थे और चौथे दिन तक लगातार खेल रहे है ।
किन भारतीय खिलाड़ियों ने खेले सबसे ज्यादा गेंदें :-
1. चेतेश्वर पुजारा 190 505 ऑस्ट्रेलिया (2017)
2. राहुल द्रविड 270 495 पाकिस्तान (2004)
3.नवजोत सिद्दू 201 491 वेस्ट इंडिज (1997)
4. रवि शास्त्री 206 477 ऑस्ट्रेलिया (1992)
5. सुनील गावस्कर172 472 इंग्लैंड (1981)