
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की मुख्य अभियुक्त चंदना चक्रवर्ती ने आरोप लगाया था कि जूही चौधरी को विजयवर्गीय और रूपा गांगुली ने बाल संरक्षण को अनुदान दिलवाने में मदद की है।संरक्षण गृह की प्रमुख चंदना ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि केन्द्रीय महिला व बाल संरक्षण मंत्रालय से संरक्षण गृह को कैलाश वियजवर्गीय की मदद से 22.5 लाख का अनुदान मिला है।
इस अनुदान के बदले में कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली को जूही चौधरी ने मंहगे उपहार दिए थे। पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा कैलाश विजयवर्गीय से संरक्षण गृह को मिले अनुदान में उनके रोल और इस संरक्षण गृह से गायब हुए 17 बच्चों के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी।