
सिंधिया से पूछा गया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ी सर्जरी की जरुरत है, लेकिन इसमें नेता को उसकी क्षमता के अनुसार चयनित किया जाना चाहिए ना की गुटबाजी के दम पर। सवाल में यह भी कहा गया है कि सिंधिया को कमान संभालने के लिए सही वक्त है। इस पर सिंधिया ने कहा कि मैं पूरे दिल से इस बात से सहमत हूं, प्रदेश कांग्रेस में सर्जरी का सही समय आ गया है।
सिंधिया ने एक अन्य सवाल में पूछा गया कि पिछला विधानसभा चुनाव बिना मुख्यमंत्री का चेहरा दिए चुनाव लड़ा था, जिसका परिणाम सब ने देखा क्या इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी को देना चाहिए। इस सवाल पर सिंधिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री का चेहरा और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना जरूरी है। केवल एक काफी नहीं दोनों काम करना होगा। सिंधिया ने लिखा है कि यदि वे मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट होते हैं तो नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनका दायित्व होगा।