![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEio6F7db6FcQ42E2iEaDixHVu6liqxNFjs8VPpLLyF5oQAKBsw_0M_G9EkvPlRT-4vUNvsRh_WMppbcuiemnPxrs21BJVf6sASwMqEpt4sBPv1pZc6bjZscVDxqrLmFrxN2yuFLUOslTl9L/s1600/55.png)
गौरतलब है, कि बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम से एक दिलचस्प तथ्य जुड़ा है जो पिछले 10 सालों में भारत ने एक भी मैच इस मैदान में नहीं हारा है कथित तौर कुछ लोग इसे भारतीय टीम के लक से भी जोड़ते है।
भारत ने 2007 के बाद अब तक इस मैदान में पांच मैच खेले है जिनमें दो मैचों में जीत दर्ज की है और तीन मैच ड्रॉ हो गये थे। अहम बात यह है, कि आस्ट्रेलिया के साथ इस मैदान में एक ही मैच हुआ है जिसे भारत ने 7 विकेटों से जीता था।
इस मैदान में खेले आखिरी पांच मुकाबलों में भारत ने आस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैण्ड को भी हराया है। साथ ही पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच ड्रॉ रहा है। अगर इस मैदान में खेले गए सभी मुकाबलों की बात की जाये तो भारत ने अब तक यहा 21 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें से 6 मैच जीते हैं और 6 मैच हारे है बाकि 9 मैच ड्रॉ किये हैं। इस मैच में भारत के पास सीरीज में वापसी करने का मौका है। यह भारत की जीत में सहायक साबित हो सकता है।