इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स चलाने वाले पॉलीटेक्निक कॉलेजों की फीस तय कर दी गई है। इसे नए सत्र से लागू किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। प्राइवेट कॉलेजों को फीस संबंधी निर्देश दिए गए। प्रति सेमेस्टर फीस तय की गई है। फीस स्ट्रक्चर सत्र 2016-17, 2017-18, 2018-19 के लिए लागू किया गया है। समिति के आगामी निर्देश तक यही फीस मान्य रहेगी। संस्थान के विकास शुल्क, विश्वविद्यालय शुल्क, कॉशन मनी, लेट फीस, प्रवेश निरस्त करने या संस्था छोड़ने पर फीस वापसी के निर्देश दिए गए।
अब कम अटेंडेंस पर नहीं ले सकेंगे फाइन, स्टूडेंट्स के कम अटेंडेंस होने पर कॉलेज प्रबंधन फाइन नहीं वसूल सकते हैं। अबसेंट के लिए नियमों में प्रावधान ही नहीं है। कॉलेज या इंस्टीट्यूट फाइन लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं। अबसेंट पर विवि निर्देशों पर कार्रवाई की जाएगी।
ओरिजनल सर्टिफिकेट जमा नहीं कर सकेंगे, समिति ने कहा प्रवेश के दौरान ओरिजनल सर्टिफिकेट जमा नहीं किए जाएंगे। कॉलेज ट्रांसफर और माइग्रेशन सर्टिफिकेट के अलावा कोई भी ओरिजनल सर्टिफिकेट जमा नहीं कर सकेंगे। सत्यापन के बाद सर्टिफिकेट लौटाना होगा।
फीस के बारे में स्टूडेंट्स को सूचित किया गया, कॉलेजों और स्टूडेंट्स को सूचित करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ताकि सत्र शुरू होने पर पहले स्टूडेंट्स को सूचना मिल सके। कॉलेजों को भी फीस के संबंध में जानकारी मिल सके। डीएन सिरसांत, रजिस्ट्रार, सीएसवीटीयू, भिलाई
कम फीस वाले कॉलेज, बिलासपुर कॉलेज आफ पॉलीटेक्निक, आयुष कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक मेडुका के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर 14 हजार 580 रुपए फीस तय की।
औसत फीस वाले कॉलेज, आईबीटी कॉलेज ऑफ डिप्लोमा इंजी., छत्तीसगढ़ इंजी. कॉलेज बोरसी धनोरा की फीस 15 हजार 415 रुपए प्रति सेमेस्टर तय की गई है। ऐसे ही कोलंबिया इंस्टीट्यूट, डॉ. सीवी रमन इंस्टीट्यूट, जेके इंस्टीट्यूट, एमएम कॉलेज, मेट्स स्कूल ऑफ इंजी. की फीस 15 हजार 580 रुपए होगी।
ज्यादा फीस वाले कॉलेज, भारती कॉलेज, गर्व इंस्टीट्यूट, जीडी रूंगटा, आरएसआर रूंगटा, श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट, रूंगटा इंजी. कॉलेज, रूंगटा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की प्रति सेमेस्टर फीस 16 हजार 80 रुपए निर्धारित की गई है। श्री रावत सरकार कॉलेज की फीस 16 हजार 770 रुपए होगी।