नई दिल्ली। जैसी की उम्मीद थी, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने लखनऊ एनकाउंटर के बाद विवादित बयान दे ही दिया। इस बार उन्होंने एनकाउंटर पर सवाल नहीं उठाए लेकिन भारत में पनप रहे आतंकवाद के लिए मोदी सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों को जिम्मेदार बताया। कांग्रेस नेता पीसी चाको ने अलग तरीके से केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार मुस्लिमों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्हें अलग-थलग कर रही है। यही कारण है कि युवा आईएस और पाकिस्तान की ओर खिंचे चले जा रहे हैं। अगर समान अवसर दिए जाते, तो ऐसी घटना नहीं होती। वो टाइम्स नाऊ को दिए गए इंटरव्यू में ये बात कही।
एक अन्य कांग्रेस नेता पीसी चाको ने भी मोदी सरकार पर ऊंगली उठाई है। चाको का कहना है कि केन्द्र सरकार का कानून एवं व्यवस्था पर अख्तियार नहीं रह गया है। चाको ने तो यहां तक कह डाला कि इस एकनकाउंटर का सबूत दिया जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जबकि देश का प्रधानमंत्री यूपी में मौजूद हों, प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की नजर हो, उसके बावजूद ऐसी घटना हो जाए, इसका मतलब है कि केन्द्र सरकार की पकड़ कमजोर हो रही है।