DINESH SHARMA: लखनऊ के मेयर से डायरेक्ट यूपी के डिप्टी सीएम

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने सीएम तो केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य को तो लगभग सभी जानते हैं। आइए यहां बात करते हैं दिनेश शर्मा की:  लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा को प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नजदीकी माना जाता है। 

लगातार दो बार से लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमर्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं। वर्ष 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद भाजपा ने उन्हें न सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और गुजरात का प्रभार भी सौंपा।

दिनेश शर्मा को कलराज मिश्र और कल्याण सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का भी काफी करीबी माना जाता है। शर्मा को पार्टी का ब्राह्मण चेहरा मानते हुए डिप्‍टी सीएम का पद सौंपा गया है। पार्टी के भीतर उनके नाम को लेकर किसी तरह का कोई विरोध नहीं है। एक और रोचक प्रसंग इनसे जुड़ा है। भाजपा के सर्वमान्य नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन का अंतिम भाषण दिनेश शर्मा की चुनावी सभा में ही दिया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!