
लगातार दो बार से लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, लखनऊ यूनिवर्सिटी में कॉमर्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं। वर्ष 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद भाजपा ने उन्हें न सिर्फ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और गुजरात का प्रभार भी सौंपा।
दिनेश शर्मा को कलराज मिश्र और कल्याण सिंह जैसे दिग्गज नेताओं का भी काफी करीबी माना जाता है। शर्मा को पार्टी का ब्राह्मण चेहरा मानते हुए डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है। पार्टी के भीतर उनके नाम को लेकर किसी तरह का कोई विरोध नहीं है। एक और रोचक प्रसंग इनसे जुड़ा है। भाजपा के सर्वमान्य नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन का अंतिम भाषण दिनेश शर्मा की चुनावी सभा में ही दिया था।