भोपाल। शनिवार को घर से गायब हुईं 2 नाबालिग बहनें फेसबुक या वाट्सएप की लत के कारण नहीं बल्कि पिता द्वारा हर रात किए जाने वाले रेप से बचने के लिए भागी थीं। दोनों बहनों का शारीरिक शोषण करने वाले बाप ने ही पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी। उसने बताया था कि दोनों बहनें रात में इंटरनेट पर फेसबुक चलाया करतीं थीं। मना किया तो भाग गईं।
बड़ी बहन एक स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा है, जबकि छोटी नाबालिग बहन ग्यारवी क्लास में पढ़ती है। अपने सगे पिता की दरिंदगी की शिकार दोनों बहनों ने राते हुए बताया कि पिछले कुछ साल से फौज से रिटायर उनके पिता उन दोनों बहनों का शारीरिक शोषण करता था। विरोध करने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी देता था।
यह बात उन्होंने अपनी मां को भी बताई, मगर सगी मां ने सब कुछ जानते हुए भी अपने बेटियों को पिता की वहशियत से बचाने के लिए कुछ नहीं किया। बड़ी बेटी ने आगे बताया कि जब पिता द्वारा लगातार उनका देह शोषण से बचने का उन्हें कोई रास्ता नहीं समझ आया, तो वह पिछले शनिवार सुबह घर छोड़कर चली गईं।
इन दोनों अभागिन बच्चियों के पिता नरेन्द्र पाठक ने अवधपुरी थाने में पिछले शनिवार को शिकायत की थी कि जब वह अपने पत्नी के साथ बाजार सब्जी लेने के लिए गया हुआ था, तो उसकी दोनों बेटियां घर छोड़कर चली गईं। घर छोड़कर जाने की वजह नरेन्द्र पाठक ने पुलिस को यह बताई कि उसने एक दिन पहले फेसबुक पर ज्यादा समय देने पर डांटा था।