अभिनेता फरहान अख्तर की 'लखनऊ सेंट्रल' बड़े पर्दे पर 15 सितंबर को रिलीज होगी. रंजीत तिवारी की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है. यह एक छोटे कस्बे से आने वाले व्यक्ति की हास्यपूर्ण कहानी है जो अपनी अजीब परिस्थितियों के चलते जेल पहुंच जाता है.
'लखनऊ सेंट्रल' में डायना पेंटी, गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोबरीयाल, रोनित रॉय और राजेश शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता निखिल अडवाणी ने कहा, हम फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह एक नायाब कहानी है जो जेल और उसके कैदियों पर आधारित है.
'लखनऊ सेंट्रल' में डायना पेंटी, गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोबरीयाल, रोनित रॉय और राजेश शर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता निखिल अडवाणी ने कहा, हम फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह एक नायाब कहानी है जो जेल और उसके कैदियों पर आधारित है.
बेहतरीन कलाकार फिल्म में और चार चांद लगा देंगे. हम दर्शकों तक इस शानदार ड्रामा-फिल्म को पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं. फिल्म का निर्माण कार्य अभी जारी है.