
भोपाल समाचार ने इस मामले को 26 जनवरी 2017 को 'शिवराज सरकार ने अवैध वसूली शुरू कर दी: मामला वाहनों की फिटनेस और जुर्माने का' प्रमुखता से उठाया। इसका असर यह हुआ कि सरकार ने अतिरिक्त वसूली तत्काल रोक दी लेकिन सवाल यह था कि जिन लोगों से पहले ही वसूली जा चुकी है क्या उन्हें वापस लौटाई जाएगी।
इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विधानसभा में सवाल किया। जवाब में परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि कुल 18977947 की अतिरिक्त वसूली हो गई थी जो लौटाई जानी है, लेकिन इसके लिए उन लोगों को आॅफलाइन आवेदन करना होगा जिन्होंने अतिरिक्त फीस जमा करा दी थी।