चील के खिलाफ FIR, रुपए का बैग लेकर उड़ गई थी

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो दिनों से एक महिला चील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए अड़ी हुई है चील पर आरोप है कि वह महिला का रुपयों से भरा बैग झपट्टा मारकर ले उड़ी फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है। 

थाना मदनापुर प्रभारी रजी अहमद ने आज बताया कि सिकंदरपुर गांव की रहने वाली नूरजहां दो दिन पूर्व बुधवाना  की बाजार में बेटी की शादी के लिए गहने खरीदने आई थी उन्होंने बाजार में पर्स को खोला इसी बीच एक चील झपट्टा मारकर पर्स ले उड़ी नूरजहां तथा तमाम लोग चील के पीछे भागे परंतु वह चील उनकी नजरों से ओझल हो गई नूरजहां की बेटी की शादी 5 मार्च को है। 

पुलिस ने बताया कि नूरजहां थाने में चील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना चाह रही थी परंतु पशु-पक्षी के विरुद्ध मुकदमा लिखना संभव नहीं था ऐसे में इनकी सूचना जी डी  में दर्ज कर ली गई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!