
हरियाणा के जींद की रहने वाली दूसरे समुदाय की एक महिला ने मसूद मदनी के खिलाफ देवबंद कोतवाली में एक दिन पूर्व शुक्रवार शाम को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया। महिला का आरोप है कि वह नि:संतान है और काफी समय पहले पिरान कलियर गई, जहां उसकी मुलाकात किसी ने मसूद मदनी से कराई।
मसूद मदनी ने बातचीत के बाद भरोसा दिलाया कि वह दवाई से उसकी मनचाही इच्छा पूरी करा देंगे। मदनी उसे झांसा देकर देवबंद लाया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला का मेडिकल परीक्षण कराया और शुक्रवार देर रात मसूद मदनी को गिरफ्तार कर लिया। मदनी को जेल भेज दिया गया है। देवबंद में मालले की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक आला अफसर ने भी इस मामले की पुष्टि की है।