आजमगढ़। यूपी चुनाव में छठे चरण के मतदान से पहले आजमगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने एलपीजी सिलेंडर का मुद्दा उठाया। डिंपल ने कहा कि सरकार झूठे दावे करती है, अगर जीडीपी बढ़ी है तो फिर गैस सिलेंडर के दाम 86 रुपए क्यों बढ़ गए।
उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा नहीं है, 100 नंबर पर फोन करते ही पुलिस पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में आकर खुद गृह मंत्री कहते हैं कि उन्हें कोई नहीं पूछता। उन्होंने लोगों से सपा को वोट देने की अपील भी की।
डिंपल यादव अपने पति अखिलेश यादव के कंधे से कंधा मिलाकर मोदी से लोहा ले रहीं हैं। वो इन दिनों अपने ही अंदाज में मोदी पर कटाक्ष कर रहीं हैं। स्वभाविक है, डिंपल की यह चपलता आकर्षण का केंद्र भी है।