
सिरफिरे को लड़कियों के अंत:वस्त्र पहनने का शौक?
12 फरवरी को हॉस्टल प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है, जिसमें शख्स लड़कियों के अंत:वस्त्र में है. फुटेज में यह भी दिखा कि जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वो भाग निकला. समझा जा रहा है कि आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. एक छात्रा ने बताया कि आरोपी ने बीते महीनों में दर्जनों कपड़े चुराए. बंगलुरु पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी उसी इलाके का है. उसे पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी गई है. कॉलेज की लड़कियों और प्रिंसिपल का कहना है कि आरोपी कोई सनकी लगता है.
महिनों पहले भी कैंपस में देखा गया था युवक
कॉलेज की प्रिंसिपल आर. शांताकुमारी ने बताया कि इस बार कई लडकियों ने आरोपी को दीवार फांदकर अंदर आते देखा. कुछ महीनों पहले भी इसी तरह युवक कैंपस में दिखा था. उसे देख कर लड़कियां चीखने लगीं थीं, जिससे वह डरकर भाग गया था. कई महीनों तक गायब रहने के बाद अचानक वह फरवरी में फिर नजर आया.