
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ अपराध की हर शिकायत की पूरी जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कामचोर सरकारी कर्मचारियों को भी आगाह करते हुए कहा कि कुछ कर्मचारी कामचोरी करते हैं। मैं उन्हें अपना बर्ताव सही करने के लिए सात-आठ दिन का वक्त देता हूं। इसके बाद भी नहीं सुधरे तो कार्रवाई होगी। पर्रीकर ने बताया कि 24 मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा।