HOME MINISTER राजनाथ सिंह ना होली खेलेगे, ना जश्न मनाएं

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा नक्सली हमले में CRPF के 12 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर होली नहीं खेलने का निर्णय लिया है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गृह मंत्री 12 जवानों के शहीद होने से शोकाकुल हैं और होली नहीं खेलेंगे। नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर जानलेवा हमला किया था। इसमें 12 जवान मारे गए थे। हमले के बाद नक्सली उनके हथियार लेकर फरार हो गए थे।

घटना राजधानी से 450 किलोमीटर दूर भेज्जी पुलिस थाने के अंतर्गत कोट्टाचेरू गांव के निकट घने जंगल में सुबह सवा नौ बजे की है। उस समय सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 112 जवान सड़क खोलने के कार्य में लगे हुए थे। गृह मंत्री शनिवार को रायपुर गए थे जहां उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए हमले को 'कायराना हरकत' करार देते हुए कहा था कि इनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। गृह मंत्री ने कहा था कि शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली कुल अनुग्रह राशि एक करोड़ रुपये से कम नहीं होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!