नई दिल्ली। केरल के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को आदेश दिया गया है कि वे कपड़े बदलते समय भी दरवाजा बंद न करें। हॉस्टल प्रशासन के इस आदेश के बाद युवतियों में आक्रोश है। छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल प्रशासन का मानना है कि अगर उन्हें प्राइवेसी दी जाएगी, तो इससे होमोसेक्सुअल्टी बढ़ेगी।
छात्राओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि उनकी सोच है कि अगर लड़कियों ने दरवाजा बंद किया है, तो इसका मतलब है कि या तो वे चुपके से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही हैं या फिर होमोसेक्सुअलिटी में संलिप्त हैं।
छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल जाति से जुड़ी टिप्पणियां भी करती हैं और विरोध करने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी जाती है। छात्राओं के मुताबिक अब वे परेशान हो चुकी हैं। छात्राओं ने प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग की है। यह पूरा मामला तूल पकड़ता जा रहा है।