![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisvSkAzH7zZYAPhTL9Xkx4_18R4qTe4JpDwPnCop5AnaKLkTNQpQgG_N1RJFixV9yTYOo_esZXBG_XgEeN4YbBH4SU1RKHCN7I-kqu5coe6get4xtVD6MivZdaUiOh9CE6fQ6807lU6eye/s1600/55.png)
राज्य शासन द्वारा पुलिस महानिरीक्षक (समन्वय), अअवि, पुलिस मुख्यालय श्री सालोमन एस. कुमार मिंज को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक (सतर्कता) के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग द्वारा आज यह आदेश जारी किया गया।
याद दिला दें आईएएस अजय सिंह गंगवार वही हैं जिन्होंने नेहरू विरोधियों को जमकर लताड़ा था और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की तथ्यपरक तारीफ की थी। इसी के कारण गंगवार को कलेक्टर के पद से हटाकर भोपाल बुला लिया गया था।