India के दिग्गज स्पिनर Ravichandran Ashwin ने की Dale Steyn के World record की बराबरी

नई दिल्ली: अश्विन ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को एक विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया. दक्षिण अफ्रीका के स्टेन ने 2007-08 सेशन में 12 मैचों में कुल 78 विकेट लिए थे, वहीं अश्विन ने 2016-17 के सेशन में अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 78 विकेट लिए हैं.अश्विन को स्टेन के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में वो यह रिकॉर्ड पूरा कर सकते हैं 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच को टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की. मैच के पांचवें दिन अश्विन ने सोमवार को ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के स्‍टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. अश्विन और डेल स्‍टेन, दोनों के ही नाम पर अब एक सीजन में सर्वाधिक 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. एक विकेट और लेते ही तमिलनाडु का यह ऑफ स्पिनर डेल स्‍टेन को पीछे छोड़कर एक सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का स्‍टेन का रिकॉर्ड तोड़ देगा. स्‍टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्‍ट में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे.  

एक सीजन में विकेट लेने के मामले में ग्‍लेन मैक्‍ग्राथ, भारत के अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्‍गज अश्विन के पीछे हैं. मैक्‍ग्राथ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे. इसी तरह अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे. इसी तरह कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे.

अश्विन ने पुणे टेस्‍ट के दौरान कपिल का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी का अंतिम विकेट चटकाते हुए अश्विन ने इस घरेलू सीजन में 64 विकेट पूरे किए थे. इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव के होम सीजन में सबसे अधिक 63 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. कपिल ने 1979-80 में 13 मुकाबलों में 63 विकेट लिए थे वहीं अश्विन सिर्फ 10 मैचों में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे थे.

अश्विन ने इसी वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की थी. उन्‍होंने अपने 45वें टेस्‍ट में यह कारनामा किया था. अश्विन से पहले सबसे कम टेस्‍ट में 250 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड लिली के नाम पर था. उन्‍होंने 48 टेस्‍ट में यह कमाल किया था. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 49 टेस्ट लगे थे. दक्षिण अफ्रीका के ही एक अन्‍य तेज गेंदबाज एलन डोनाल्‍ड ने 50 टेस्‍ट में 250 विकेट का आंकड़ा छुआ था.'व्‍हाइट लाइटनिंग' के नाम से मशहूर रहे डोनाल्‍ड के नाम पर 330 टेस्‍ट विकेट दर्ज हैं
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });