![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-hX76zOpitrwS2nREbATdH9rn9JrCjW6uboB3t9PFf4xLjyM0onhFf2y6R_sqxC4hRUcvq51Sqtpj6kI4WfWipmiyBXTVpz8aw9s96ntILeHpoXXNQbObn81qG4AJhrwTnugS_8PxP-M/s1600/55.png)
इंदौर में आयोजित हो रहे आइपीएल-10 मैचों को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। आयोजक चाहते थे कि इन मैचों में इंटरटेनमेंट टैक्स की छूट मिल जाए तो टिकट सस्ते हो जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेडियम से मैच का आनंद उठा सकेंगे। शिवराज सिंह ने टैक्स छूट देने से इंकार तो किया परंतु एक कारण भी जोड़ दिया। अब आईपीएल में चीयरलीडर्स की उपयोगिता और शिवराज सिंह के बयान के मायनों पर बहस चल पड़ी है।
दिग्विजय ने यह भी कह दिया कि शिवराज आइपीएल मैच के पक्ष में हैं। इंटरटेनमेंट टैक्स में छूट नहीं देंगे। चीयरलीडर्स के खिलाफ हैं। यदि वे टैक्स में छूट दे ही देंगे तो क्या हो जाएगा। ऐसे में तो जब चौके-छक्के लगेंगे तो फिर उन्हें रामधुन बजानी चाहिए। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आइपीएल-10 के मैच हैं जो आठ, दस और बीस अप्रैल को खेले जाने हैं।