माफी मांगेंगे कैमरातोड़ IPS, पत्रकारों का विरोध स्थ​गित

भोपाल। प्रेस फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ने वाले आईपीएस धर्मराज मीणा अब अपने इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगेगे। यह आश्वासन डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने पुलिस का विरोध कर रहे पत्रकारों को दिया। इस आश्वासन के साथ ही पत्रकारों का पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। डीआईजी ने बताया कि नई दुनिया के कैमरामैन निर्मल व्यास के कैमरे को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी और आईपीएस धर्मराज मीणा के ट्रांसफर के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।

डीआईजी रमन सिंह सिकरवार ने भोपाल साउथ एसपी के दफ्तर में सैकड़ों पत्रकारों को यह आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी। एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा और एडिशनल एसपी हितेश चौधरी भी डीआईजी के साथ मौजूद थे। वरिष्ठ पत्रकार नई दुनिया के सुनील शुक्ला, दैनिक भास्कर के विशाल त्रिपाठी, पीपुल्स समाचार के आदेश भदौरिया, राज एक्सप्रेस के शाहिद कामिल, इंडिया वन समाचार के अरविंद कुमार, दैनिक जागरण के सुधीर निगम और गुरेन्द्र अग्निहोत्री और पत्रिका के सत्येन्द्र भदौरिया के प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी रमन सिंह को इस घटना से पत्रकारों में उपजे असंतोष से अवगत कराया।

इससे पहले सैकड़ों पत्रकारों ने ज्योति टाकीज चौराहे से एक प्रभावी रैली निकाली, जो बोर्ड आॅफिस चौराहा, डीबी माल के सामने से होते हुए एसपी साउथ भोपाल के दफ्तर में जाकर खत्म हुई। विदित हो कि बीते 28 मार्च की रात अयोध्या नगर इलाके में एक लूट की वारदात की खबर की डीटेल लेने पत्रकार अयोध्या नगर थाने पहुंचे थे। यहां पर एक दिन पहले ज्वाइन करने वाले आईपीएस प्रोबेशनर धर्मराज मीणा ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। आईपीएस ने नव दुनिया के फोटो जर्नलिस्ट निर्मल व्यास का कैमरा तोड़कर मीडिया को धमकाते हुए थाने से बाहर कर दिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!