
दरअसल हुआ ये कि स्टीव स्मिथ ने जडेजा कि गेंद पर शॉट खेला और गेंद केएल राहुल की तरफ जा रही थी। इस बीच उन्होंने एक रन तो आसानी से हासिल कर लिया लेकिन वह दूसरा रन चुराना चाह रहे थे। इस बीच राहलु ने गेंद जडेजा की तरफ फेंकी।
जडेजा ने बिना विकेट की ओर देखें गेंद विकेट पर थ्रो कर कर दिया। जडेजा ने बिल्कुल धोनी की तरह यह रन आउट किया और हेज़लवुड के पास कुछ जवाब नहीं था।
बल्लेबाजी के लिए माकुल इस पिच पर जडेजा भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 451 पर समेंटने में अहम भूमिका निभाई।